रामगढ़ का दंगल: यूपीए और एनडीए दोनों के स्टार प्रचारक अपने- अपने प्रत्याशियों के पक्ष में आज रामगढ़ में गरजेंगे
रामगढ़: रामगढ़ का चुनाव प्रचार परवान पर चढ़ गया है। शनिवार को यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो के पक्ष में जहां सीएम हेमंत सोरेन,कांग्रेस कोटे के सभी मंत्री और राजद के कई पूर्व विधायक अलग अलग स्थानों पर चुनाव प्रचार कर बजरंग महतो के पक्ष में जनता से वोट की अपील करेंगे। सीएम ने इससे पहले बुधवार को भी रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में उन्होंने चुनाव प्रचार किया था। गुरुवार को गोला और दुलमी में सीएम हेमंत सोरेन चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
वहीं दूसरी ओर एनडीए गठबंधन में शामिल बीजेपी और आजसू ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. एनडीए के तीन पूर्व मुख्यमंत्री आज अपनी विभिन्न चुनावी सभा को संबोधित करते हुए एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे. आज केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा , पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और बाबू लाल मरांडी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा आजसू प्रत्याशी सुनीता चौधरी के लिए आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो, गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी आज आधे दर्जन से ज्यादा चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. एक तरह से देखा जाय तो यह विधानसभा रण क्षेत्र में तब्दील हो गया है. दोनों दलों के महारथी चुनावी मैदान में उतर कर जोर शोर से चुनावी प्रचार कर रहे हैं।