जेटली में फिर बवाल, मीडिया कर्मियों पर हमला

पटना। फतुहा के जेटली में रविवार को पार्किंग विवाद में हुए खूनी भिड़ंत में दो लोगों की मौत के बाद आज एक और व्यक्ति के मरने की खबर है। हालांकि इसकी प्रशासनिक पुष्टि नहीं हो पाई है ।इधर इस वारदात से आक्रोशित लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है ।
वारदात के दूसरे दिन सोमवार की सुबह कुछ लोगों ने आरोपियों के घर पर हमला कर दिया ।घर में आग लगाने की कोशिश की गई ।कई वाहनों को फूंक दिए गया। पुलिसकर्मी जब वहां पहुंचे तो उन पर भी पथराव किया गया ।हालांकि पुलिस ने तत्काल बवाल पर काबू पा लिया ।पूरा जेठूली इलाका फौजी थाने में तब्दील कर दिया गया है ।स्टेट रैपिड एक्शन फोर्स के साथ ही पटना के ग्रामीण एस पी खुद घटनास्थल पर कैंप कर रहे हैं। इस बीच न्यूज़ कवरेज कर रहे एक टी वी चैनल के पत्रकार रूपेश कुमार और कैमरामैन कुणाल शाह पर उपद्रवियों ने हमला बोल दिया। रुपेश के साथ मारपीट की खबर है ।जबकि कैमरामैन कुणाल का कैमरा और मोबाइल तोड़ दिया गया। कुणाल ने बताया कि जब वह आग लगे मकान के भीतर से सीन सूट कर रहा था की अचानक दर्जनों लोगों ने उन पर हमला बोल दिया। वे लोग कुछ समझ पाते इसके पूर्व उनके साथ मारपीट, धक्का-मुक्की, और छीना झपटी किया जाने लगा। कुछ हथियारबंद लोगों ने कैमरा छीन कर तोड़ दिया और जब मोबाइल से फोटो लिया जाने लगा तो मोबाइल भी छीन लिया ।
बिहार पुलिस के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने मीडिया कर्मियों पर हमला की जानकारी से इनकार करते हुए कहा कि कोई भी पत्रकार अगर शालीनता से काम करेगा तो उस पर हमला नहीं हो सकता ।हालांकि उन्होंने बाद में कहा कि मीडिया के माध्यम से ही इसकी जानकारी हुई है वे पूरे मामले को संज्ञान में लेकर इस पर कार्रवाई करेंगे।
ग्रामीण एस पी के नेतृत्व में पूरे इलाके में पुलिस द्वारा “फ्लैग मार्च” किए जाने की भी खबर है.।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *