महाशिवरात्रि पर बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने श्रद्धालु सेवा शिविर का किया आयोजन
रांची: महाशिवरात्रि पर बाबा विद्यापति स्मारक समिति ने शनिवार को सुबह 7:00 बजे से पहाड़ी मंदिर परिसर में श्रद्धालु सेवा शिविर का आयोजन किया। शिविर में बाबा भोलेनाथ के भक्त जनों को कच्चा दूध, गंगाजल, भाँग, बेलपत्र, फूल, अगरबत्ती आदि देकर सभी भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन किया गया । आज के कार्यक्रम में रांची नगर निगम के महापौर संजीव विजयवर्गीय ने अपने हाथों से कई भक्तजनों को कच्चा दूध गंगाजल फुल आदि देकर अभिनंदन किया। मौके पर श्री विजयवर्गीय ने बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा की प्रशंसा करते हुए धर्म-कर्म की कार्यों में रुचि रखने के लिए उनकी प्रशंसा की एवं बाबा विद्यापति स्मारक समिति द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी भक्तजनों का हार्दिक अभिनंदन किया गया । साथ ही साथ इस कार्यक्रम में बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा, मृत्युंजय झा, भावेश मिश्रा, श्याम किशोर चौबे, भावेश चंद्रा, प्रवीण कुमार मिश्रा, राधेश्याम यादव, कृतेश झा मनीष सरावगी, रमेश भारती, गोपाल ठाकुर, अनूप कुमार गुप्ता, सूर्यकांत कुमार सिंह, आदि ने भाग लेकर “श्रद्धालु सेवा शिविर” मैं सभी शिव भक्तों का अभिनंदन किया एवं सभी भक्तों को पूजा सामग्री आदि देकर महाशिवरात्रि का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया साथ ही साथ बाबा विद्यापति स्मारक समिति के सभी सदस्य गण के द्वारा एवं पार्श्व गायक प्रवीण कुमार मिश्रा जी के द्वारा शिव नाचारी एवं भक्ति गीत गाकर सभी श्रोता गण को झुमा दिया। आज कार्यक्रम को शाम 4 बजे समापन किया गया । उक्त जानकारी समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा ने दी।

