भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम बजट पर परिचर्चा का आयोजन
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आम बजट पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। पार्टी के आर्थिक प्रकोष्ठ के द्वारा केंद्रीय बजट पेश होने के उपलक्ष्य में आयोजित यह परिचर्चा करीब डेढ़ घंटे तक चली। जिसमें समाज के प्रबुद्ध वर्ग, सीए, अधिवक्ता, डॉक्टर, कई कंपनी के सेक्रेटरी, शिक्षक, प्राइवेट यूनिवर्सिटी से जुड़े लोगों ने अपने अनुभव को साझा करते हुए इस पर विस्तृत चर्चा की।
मौके पर उपस्थित पूर्व मंत्री सह रांची के विधायक सीपी सिंह ने कहा कि अमृत काल में लोकसभा में वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया यह बजट आजादी से लेकर अब तक का सबसे स्वर्णिम बजट है। आज का दिन भारतीय इतिहास में स्वर्णिम दिन है। यह बजट गांव, गरीब, किसान से लेकर मध्यम वर्ग के लिए लाभकारी है। आदिवासी, दलित, ओबीसी सभी वर्गों के लिए इसमें व्यवस्था है। किसानों के लिए किसान सम्मान निधि की बात है, एकलव्य विद्यालय में 38000 शिक्षकों की बहाली होगी। भारत का आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के कुशल नेतृत्व में दुनिया का 5 वीं अर्थव्यवस्था बनना सौभाग्यशाली है। कोरोना काल में जिस प्रकार की स्थिति थी, तमाम झंझावातों के बावजूद, तमाम विपक्षी दलों के रुकावटों के बावजूद, देश ही नहीं दूसरे देश को भी 2.20 करोड़ टीकाकरण उपलब्ध कराना, पीएम के नेतृत्व का ही कमाल है। 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त अनाज उपलब्ध कराया गया। रेलवे के आधारभूत संरचना को सुदृढ़ करने के लिए 2.41 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे। 44.6 करोड़ लोगों का जीवन बीमा कराया जाएगा। युवाओं का जीवन स्तर उठाने के लिए पीएम विश्वकर्मा लोन योजना प्रारंभ किया जा रहा है। टीचर्स ट्रेनिंग के लिए संस्थान, नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएगी। आदिवासी भाइयों के लिए 15000 करोड़ की राशि की व्यवस्था की गई है। पीएम आवास योजना की राशि बढ़ाकर 79000 करोड़ों की गई है। 50 नए एयरपोर्ट खोलने का प्रावधान किया गया है। और सबसे बड़ी बात आयकर में बड़ी छूट देते हुए अब ₹700000 तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। छोटे छोटे कारखानों के लिए स्पेशल पैकेज की व्यवस्था की गई है। पैन कार्ड को पहचान पत्र के रूप में मान्यता दी गई। 30 लाख छात्रों को स्कॉलरशिप, 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोले जाएंगे। पीएम कौशल विकास योजना-4 की शुरुआत की जाएगी। महिलाओं के लिए 2 लाख बचत पर 7.5 परसेंट ब्याज की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा कई चीजें सस्ती की गई हैं। चाइनीज खिलौने मंहगे किए जा रहे हैं ताकि मेड इन इंडिया को बढ़ावा मिल सके। इसके अलावा 75 लाख सालाना कमाने वाले प्रोफेशनल लोगों को कर में छूट, स्टार्टअप वालों को छूट सहित कई हितकारी निर्णय लिए गए हैं। केंद्र सरकार देश के हर नागरिक के हित में काम कर रही है।
वहीं गोड्डा के विधायक अमित मंडल ने कहा कि बजट पेश होने के साथ ही सेंसेक्स का ऊपर चढ़ जाना बताता है कि यह पॉजिटिव बजट है।
समावेशी विकास, अंतिम व्यक्ति तक पहुंच, बुनियादी ढांचा और निवेश क्षमता को उजागर करना, हरित विकास, युवा और वित्तीय क्षेत्र को मजबूती प्रदान करने के रूप में वित्त मंत्री द्वारा सात प्राथमिकता बताते हुए बजट पेश करने से स्पष्ट है कि यह सभी वर्गों को समाहित करने वाला बजट है। जिस परिस्थिति में यह बजट लाया गया है वह काबिले तारीफ है। माइक्रो इकोनॉमिक्स को देखें तो उससे भी हमारा इकोनोमी प्रभावित होता है। रसिया यूक्रेन का युद्ध हो, कोविड का प्रकोप हो, और कई बाधाओं पर आदरणीय मोदी जी का कुशल नेतृत्व भारी पड़ा है। देश लकी है कि हमारे पास मोदी जी जैसा पीएम है। देश की अर्थव्यवस्था बेहतर है, इंडियन करेंसी बेहतर परफॉर्म कर रही है।
इसके पूर्व विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ में शामिल सीए राजकुमार, एंटरप्रेनर और ट्रेनर पियूष कात्यायन ,केंद्रीय विश्वविद्यालय रांची के प्रो समदर्शी ,सरला बिरला विश्वविद्यालय के अशोक अस्थाना ,आशीष आलोक ने भी अपने अपने विचार रखते हुए बजट को सराहा।
इस मौके पर आर्थिक प्रकोष्ठ के संयोजक सह पार्टी के कोषाध्यक्ष दीपक बंका , प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव प्रदेश मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक,सोशल मीडिया प्रभारी राहुल अवस्थी,मृत्युंजय शर्मा,जेपी शर्मा आदि उपस्थित थे। मौजूद थे।