बिहार में इंटर परीक्षा गणित का पेपर लीक
पटना : इंटर परीक्षा शुरू होने से पहले ही बिहार में कई जिलों में प्रश्न पत्र वायरल होने की खबर सामने आ गई है। बताया जा रहा है कि आज इंटर परीक्षा में गणित विषय की परीक्षा होनी है। परीक्षार्थी सेंटरों पर पहुंचने से पहले कई व्हाट्स एप ग्रुप में परीक्षा के पेपर वायरल होने की खबर है। बता दें कि इंटर परीक्षा में 13 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। उससे पहले ही पेपर लीक की खबर सामने आ गई है।
बताया जा रहा है कि ये पेपर जमुई और नालंदा में परीक्षा से पहले लीक हो गया है। जिसके बाद कई जिलों में पेपर लीक की खबरें सामने आने लगी। वहीं, इस मामले में नालंदा के जिला शिक्षा अधिकारी से बात करने पर उन्होंने कहा कि ये सिर्फ अफवाह है। 9.30 बजे तक तो प्रश्नपत्र को खोला ही नहीं गया। कुछ लोग अफवाह फैलाने के लिए पेपर को वायरल कर रहे हैं। इन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस बीच नालंदा और जमुई के बाद अब मुंगेर और लखीसराय से भी पेपर आउट होने की खबरे सामने आ रही हैं। लखीसराय में यह पेपर मोबाइल पर वायरल हो रहा है, लेकिन ये पेपर सही है या गलत यह कहना अभी मुश्किल है।
इसे लेकर नवादा के डीईओ वीरेंद्र कुमार ने कहा कि अभी हम इसकी कोई पुष्टि नहीं करते हैं। प्रथम पाली परीक्षा खत्म होने के बाद प्रश्न पत्र की मिलान की जाएगी। और उन्होंने यह भी कहा है कि नवादा का कोड जो प्रश्न पत्र में दिखाया जा रहा है, वह नहीं है।