राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र पटना में होगा
प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेहरू युवा केंद्र पटना, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा 12. जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी की जन्म तिथि के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का आयोजन श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र, गांधी मैदान पटना के सभागार में होगा। कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के जीवन के बारे में बताते हुये कैसे उनका जीवन और उनके संदेश हमारी युवा पीढ़ी के लिए मार्गदर्शक है। इस कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र पटना के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं युवा मण्डल/ महिला मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ साथ राष्ट्रीय सेवा योजन के स्वयंसेवक और राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट भी भाग लेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन 02:00 बजे अप्राह्न से होगा एवं सायं काल 04:00 बजे माननीय प्रधानमंत्री जी का हुबली-धारवाड़ कर्नाटक में हो रहे राष्ट्रीय युवा महोत्सव में उद्बोधन होगा जिसका उक्त कार्यक्रम में लाइव स्ट्रीमिंग भी किया जाएगा।

