आखिर कब बनेगा खूंटी में बाईपास,पॉलीटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र

खूंटी: राजधानी रांची से महज 22किमी दूर स्थित खूंटी जिले में अबतक एक बाईपास का निर्माण नहीं हो पाया है। इससे शहर के मेन रोड में हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। रांची से चाईबासा या सिमडेगा जाना हो, खूंटी के मेन रोड से ही सभी गाड़ियों को गुजरना पड़ता है। इसके अलावा मुरहू में स्थित इंडियन ऑयल गैस डीपो की भारी वाहन को भी मेन रोड से ही गुजरना पड़ता है।

स्कूल के समय में तो मेन रोड जाम हो जाता है। इससे कई बार बच्चे स्कूल समय पर नहीं पहुंच पाते हैं। इसके अलावा गाड़ियों के साइलेंसर से निकलने वाले धुआं से भी लोगों को भारी परेशानी हो रही है। कई लोगों को सांस की समस्या होने लगी है। बाईपास निर्माण की मांग को लेकर कई बार राजनीतिक दल धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लेकिन नतीजा सिफर ही रहा है। एकबार फिर से बाईपास निर्माण को लेकर पॉलिटिकल नेता दिलीप मिश्रा ने केंद्रीय सड़क एवम परिवहन मंत्री नितिन गडकरी,केंद्रीय मंत्री सह खूंटी के सांसद अर्जुन मुंडा को पत्र प्रेषित कर जल्द से जल्द निर्माण की मांग की है। 
दिलीप मिश्रा ने कहा है की लापा बायपास पथ जो कोंसा- बक्शपुर-  गोबिंदपुर- कर्रा पथ जो कोई एक करोड़ की लागत से बनी है। लेकिन उस पथ का उपयोग बड़ी गाड़ियों के लिए वर्जित है। उस पथ पर रेलवे द्वारा रूब का निर्माण कराया गया है जो काफी छोटा और घुमावदार है। करोड़ों रुपए की लागत से बनी सड़कों का जब उपयोग ही नहीं हो रहा है तो उसका क्या मतलब है। इसलिए जनहित में देखते हुए इस पथ पर बड़ी गाड़ियों का परिचालन की अनुमति दिया जाय। इससे खूंटी शहर के मेन रोड में जाम की स्थिति बहुत हद तक कम होगी। साथ ही कहा बाईपास नहीं होने से हमेशा दुर्घटना होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *