आस वेलफेयर सोसाइटी द्वारा निर्धनों के बीच कम्बल का वितरण
पटना: आस वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा समस्तीपुर जिले के मोहनपुर पंचायत के वार्ड संख्या 39 में रात 2:00 बजे के लगभग घर में आग लग जाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेघर हो चुके, आस वेलफेयर सोसाइटी के संस्थापक सचिव मनीष कुमार ने पीड़ित परिवार को संस्था के द्वारा राशन सामग्री, गर्म कपड़ा, कंबल, बच्चों के लिए स्वेटर, टोपी, महिलाओं के लिए साड़ी इत्यादि दिया गया। संस्था के द्वारा पीड़ित परिवार के लिए घर बनवाने की व्यवस्था की जा रही है, बेघर परिवार को मदद करने के लिए आस वेलफेयर सोसाइटी सदस्य 24×7 प्रतिदिन घूमते रहते हैं, सहयोगी ब्लड फाॅर्स के राहुल कुमार श्रीवास्तव, ने किया। मौके पर बिहार एनजीओ संघ के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू, टीम आस के अध्यक्ष चंदन कुमार, अभिषेक कुमार शुभम कुमार किन्नर समुदाय के अध्यक्ष सपना रानी, सीमा अन्य सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद रहे।

