विधायक राजेश कच्छप ने 16 व्यक्तियों को मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत दिलाया
रांची: खिजरी विधायक राजेश कच्छप की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा अनुदान राहत कोष के तहत खिजरी विधान सभा क्षेत्र के कुल 16 व्यक्तियों को लाभ दिलाया गया। जिसकी शनिवार को खिजरी विधायक के आवास में खिजरी विधायक राजेश कच्छप के हाथों बैंक ड्राफ्ट सौंपा गया।
- फिलीसिता कच्छप पिता प्रेमचन्द कच्छप ग्राम कामता, प्रखण्ड अनगड़ा को Rs.40,000/-
- रेनू देवी पति मनोज कुमार सिंह ग्राम धुर्वा, थाना धुर्वा Rs 40,000/-
- गीता कुमारी कच्छप, पिता स्व. संतोष कच्छप ग्राम बरवाटोली थाना को Rs 50,000/-
- शाहीन परवीन पति खुर्शीद अंसारी ग्राम कोयलारी थाना ओरमांझी को Rs 45,000/-
- श्रीमती पूजा कुमारी पति धर्मेंद्र कुमार सिंह ग्राम आदर्श नगर थाना टाटीसिल्वे को Rs 50,000/-
- ज्योति कुमारी पिता स्व. जगना तिर्की ग्राम बागान टोली थाना अनगड़ा को Rs. 30,000/-
- पाब्रेन सुनामी खलखो पिता फिलमोन खलखो ग्राम कामता थाना अनगड़ा को Rs. 40,000/-
- मुस्कान खलखो पिता अल्बर्ट खलखो ग्राम कामता थाना अनगड़ा को Rs. 35,000/-
- अनिता कुमारी पिता पुशवा उरांव ग्राम पैका डूंगरी टोला थाना अनगड़ा को Rs 40,000/-
- सोनू उरांव पिता रतना उरांव ग्राम बागान टोला, थाना अनगड़ा को Rs. 50,000/-
- मोहम्मद वाजिब अंसारी पिता स्वर्गीय शेख सैफुद्दीन अंसारी ग्राम ईरबा थाना ओरमांझी को Rs. 40,000/-
- भरत नाथ महतो पिता स्वर्गीय राम नाथ महतो ग्राम मनातू को Rs. 50,000/-
- चंदन कुमार महतो पिता रामधन महतो ग्राम सिरका थाना अनगड़ा को Rs.50,000/-
- रुपेश्वर चौधरी पिता लालाकेश्वर चौधरी क्वार्टर नंबर 145 धुर्वा, को Rs. 40,000/-
- दुर्गानंद कुमार पिता रामाशीष यादव ग्राम आदर्श नगर थाना टाटीसिल्वे को Rs.40,000/-
- श्रीमती नीलू टोप्पो पिता सुखराम टोप्पो ग्राम बड़ा कदम टोली थाना टाटीसिल्वे को Rs. 40,000/- की बैंक ड्राफ्ट दिया गया। मौके अनगड़ा प्रखण्ड प्रमुख श्रीमती दीपा उरांव, पूर्व जिला परिषद सुनील उरांव, संजय प्रसाद, प्रणव कुमार, उमा करमाली, अब्दुस सलाम, मो इनाम अंसारी, साहेब राम महतो, सोनू उरांव, अनुप कुमार महतो, पंचु तिर्की, दिनेश चन्द्र प्रमाणिक एवं अन्य लोग उपस्थित थे।