दिल्ली के चांदनी चौक पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग
दिल्ली: चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बीते गुरुवार की देर रात आग लग गई। बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में लगी । बताते हैं कि आग से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। क्योंकि, दुकानें बंद थीं। आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच जारी है।
पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि आग बुझाने के बाद इस बात का पता लगाया जाएगा कि आग कैसे लगी है। माना जा रहा है कि किसी दुकान में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से आग भड़की है। आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। भागीरथ पैलेस में लाइट और इलेक्ट्रिकल्स का बड़ा मार्केट है। आग लगने के बाद मार्केट की बिजली काट दी गई है। बताते हैं कि यहां बिजली के लटकते तार भी हैं।