नशे में धुत पुलिसकर्मी ने की फायरिंग
पलामू: जिले के मेदनीनगर थाना क्षेत्र पलामू सेंट्रल जेल के सुपरिटेंडेंट के नशे में धुत कथित बॉडीगार्ड के द्वारा फायरिंग में एक व्यक्ति को आंशिक चोट लग गई। इसी दौरान उसे देखने पहुंचे रिंकू तिवारी नामक व्यक्ति से नशे में धुत पुलिसकर्मी की बहस हो गई।इसी दौरान उसने रिंकू तिवारी नामक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी। इस घटना में गंभीर रूप से घायल रिंकू तिवारी को पहले मेदनीनगर एमएमसीएच में भर्ती कराया गया लेकिन वहां उनकी स्थिति गंभीर होने के बाद रिम्स भेज दिया गया है। इधर फायरिंग की आवाज सुनते ही मौके वारदात पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही शहर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे गोली चलाने वाले पुलिस वाले को हिरासत में ले लिया उसके पास से लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद किया गया है। पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
बताया जा रहा है कि नशे में धुत पुलिसकर्मी रेड़मा की तरफ जा रहा था इसी दौरान उसने फायरिंग की है। इस दौरान एक व्यक्ति को आंशिक चोट लगी फिर दूसरे व्यक्ति से बहस के बाद उसने उसे भी गोली मारी। गोली उसके सीने में लगी है।

