करोड़ों रुपए की योजना से खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र का होगा कायाकल्प: रविप्रकाश
खूंटी: अति नक्सल प्रभावित जिला खूंटी का समुचित विकास के लिए नगर विकास विभाग ने करोड़ों रुपए की योजना को स्वीकृत किया है। इनमे से कई योजना अगले साल के शुरुआत में ही तैयार होने की संभावना है। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रविप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले नगर पंचायत सड़क और नाले के निर्माण तक ही सीमित था। लेकिन इसबार करोड़ों रुपए की योजना से खूंटी नगर पंचायत क्षेत्र का कायाकल्प हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बेलाथी में3.93 करोड़ रुपए की लागत से ईएसटीपी प्लांट का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है और बहुत जल्द पूरा हो जाएगा। इससे खाद भी तैयार होगा। इसके अलावा 2.98 करोड़ रुपए से विद्युत शवदाह गृह का निर्माण हो रहा है। शहर के कर्रा रोड स्थित महादेव मंडा में नए पार्क का निर्माण किया जाएगा। साहू तालाब और नगर तालाब का जीर्णोद्धार किया जायेगा। कमनता डैम का तीन करोड़ से जीर्णोद्धार किया जायेगा। उन्होंने कहा कि नया फुटबॉल स्टेडियम भी करीब करीब तैयार है। इसके अलावा शहरी जलापूर्ति का काम पूरा हो गया है। शहर के सभी स्ट्रीट लाइट को बदलने का काम किया जा रहा है। कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा कि शहरी जलापूर्ति और सभी वार्ड में स्ट्रीट लाइट बदलने और नाला सड़क का निर्माण होने से वार्ड पार्षदों की मांग पूरी हुई है। आने वाले नगर पंचायत चुनाव से पहले क्षेत्र की कई योजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिरसा पार्क का जीर्णोद्धार किया जायेगा। नगर पंचायत शहर को क्लीन और ग्रीन बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है।