प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन का अष्टम प्रांतीय अधिवेशन 12-13 नवंबर को रांची में
रांची : झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के अष्टम प्रांतीय अधिवेशन आगामी 12-13 नवंबर को मारवाड़ी भवन रांची में आयोजित होगा। स्वागत समिति के स्वागताध्यक्ष पूर्व सांसद महेश पोद्दार बनाए गए हैं। विदित हो कि अधिवेशन में सम्मेलन के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल पदभार ग्रहण करेंगे। अधिवेशन रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में किया जा रहा है। अधिवेशन को सफल बनाने के लिए 108 सदस्यों की स्वागत समिति बनाई गई है। जिसमें प्रमुख रूप से स्वागत मंत्री ललित कुमार पोद्दार ने बताया कि अधिवेशन में एक रंगीन स्मारिका का विमोचन भी किया जाएगा। जिसका संपादक श्री विष्णु राजगढ़िया एवं मनोज बजाज को बनाया गया है। स्मारिका में संपूर्ण झारखंड के ज्ञानवर्धक रोचक जानकारियां सम्मेलन की गतिविधियां राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों के उद्गार सहित मारवाड़ी समाज की उपलब्धियां से परिपूर्ण रहेगा। स्वागताध्यक्ष महेश पोद्दार ने कहा कि प्रांतीय अधिवेशन मे राष्ट्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारी देश के कई प्रांतों से अध्यक्ष मंत्री सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित रहेंगे। अधिवेशन हरमू रोड स्थित मारवाड़ी भवन में होगा। तथा स्वागत समिति का विस्तार कर दिया गया है। अधिवेशन को लेकर तैयारियां जोर- शोर से चल रही है जिसमें परामर्श दात्री समिति के मार्गदर्शन में तैयारियां चल रही है। संरक्षक मंडल में- गोवर्धन प्रसाद गाड़ोदिया, नंदलाल रूंगटा, विनय सरावगी, गोविंद प्रसाद डालमिया, भागचंद पोद्दार, राजकुमार केडिया, निर्मल काबरा, तथा प्रांतीय अध्यक्ष ओम प्रकाश अग्रवाल, नवनिर्वाचित अध्यक्ष बसंत कुमार मित्तल प्रांतीय महामंत्री पवन शर्मा, संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुभाष पटवारी शामिल है।
परामर्श दात्री समिति में- देवकीनंदन नारसरिया, नीरा बथवाल, रतनलाल बंका, धर्मचंद जैन रारा, जुगल किशोर मारू, पूर्व सांसद अजय मारू, पूरनचंद जैन सेठी, केके पोद्दार, विष्णु लोहिया, पुनीत पोद्दार, विष्णु अग्रवाल, राजेंद्र सरावगी, ओमप्रकाश प्रणव, शत्रुघ्न लाल गुप्ता, पवन मंत्री, पवन बजाज, पदम् चंद्र जैन, रामकुमार कटारिया, नरेंद्र जैन पांड्या, कमल कुमार केडिया, भगवती प्रसाद भुवालका, विद्याधर शर्मा, चंडी प्रसाद डालमिया, विश्वनाथ नारसरिया, महावीर सोमानी, प्रभाकर अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, मनोज बजाज, एवं सांवरमल अग्रवाल शामिल है।
उप स्वागताध्यक्ष मे- नंदकिशोर पाटोदिया, शिव शंकर साबू, रमेश शर्मा, पदम चंद्र जैन छाबडा, अशोक नारसरिया, किशोर मंत्री, अमर चंद्र बेगानी, जगदीश सेन, विधायक समरी लाल, संजीव विजयवर्गीय, सुरेश सरावगी, चंद्रप्रकाश बागला, मोहन लाल खंडेलवाल, अरुण छावछरिया, श्रीमती रेखा जैन पांड्या, प्रेम कटारूका, प्रेम मित्तल, भानु जालान, राजकुमार अग्रवाल, अरुण बुधिया, अशोक पुरोहित, सांवरमल अग्रवाल, प्रदीप राजगढ़िया, उमेद मल जैन, अभिषेक अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, कमल जैन विनायका, कमल सिंघानिया, नारायण पटवारी, गोकुल चंद समोटा, सज्जन पाड़िया, प्रमोद शाश्वत, शामिल है।
संयुक्त स्वागत मंत्री मे- प्रमोद अग्रवाल, मुकेश काबरा, वासुदेव भाला, श्यामसुंदर अग्रवाल, मनोज चौधरी, नरेश बंका, रामाशंकर बगड़िया, किशन लाल शर्मा, पुनीत अग्रवाल, प्रदीप जैन बाकरीवाल, रोहित पोद्दार, अनिल गाड़ोदिया,अंजय सरावगी, प्रकाश चंद्र नाहटा, नरेंद्र लखोटिया, सुभाष जैन, रिंकू अग्रवाल, विकास अग्रवाल, मीनाक्षी शर्मा, सुभाष जैन बाथरा, राजेश कुमार अग्रवाल, श्याम सुंदर शर्मा, मंजीत जाजोदिया, मनीष लोधा, लक्ष्मी चंद्र दीक्षित, रजत आनंद, राजेश धानुका, अनिल लोहिया, पवन कनोई, प्रवीण व्यास, कमल शर्मा, अमित खोवाल,अमित शर्मा, रोहित शारदा, अजय डीडवानिया, किशन अग्रवाल, शामिल है।
मीडिया प्रभारी-संजय सर्राफ, सांवरमल अग्रवाल, शशांक भारद्वाज,एवं उमाशंकर केडिया
स्मारिका सह विज्ञापन-विष्णु राजगढ़िया, मनोज बजाज, दीपक पारीख
कार्यालय विभाग- सुभाष प्रभारी, प्रकाश बजाज, श्रीमती अनू पोद्दार, श्रीमती नेहा पटवारी, आकाश अग्रवाल,
निबंधन एवं कीट- सुनील केडिया, अजय बजाज, निर्मल बुधिया
अतिथि सत्कार एवं यातायात व्यवस्था-विकास अग्रवाल अध्यक्ष मारवाड़ी युवा मंच
चिकित्सा- नागरमल मोदी सेवा सदन रांची
मंच सज्जा – अनिल अग्रवाल, पवन पोद्दार
आवास व्यवस्था- मनोज चौधरी, सुरेश चौधरी
प्रशासनिक- अमित शर्मा, अनीश बुधिया
महिला समिति- श्रीमती मंजू केडिया, अलका सरावगी, रीना सुरेका ,बबीता नारसरिया,
अधिवेशन में शामिल किए गए हैं।
उक्त जानकारी अधिवेशन के स्वागत मंत्री ललित कुमार पोद्दार एवं प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी संजय सर्राफ ने दी है।