कोतवाली थाना में सहाराश्री के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
रांची: झारखण्ड के लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक गरीबों एवं साधारण मध्यम वर्गीय परिवारों के जीवन की गाढ़ी कमाई को लूटने वाले सहाराश्री के खिलाफ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे के नेतृत्व में सहरा निवेशक एवं सहारा एजेंट ने जनआन्दोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के बैनर तले सहाराश्री के वरिष्ठ अधिकारियों के खिलाफ आज फिर कोतवाली थाना एवं सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर सहाराश्री के ख़िलाफ़ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। कांग्रेस नेता आलोक दूबे के नेतृत्व में कोतवाली थाना प्रभारी एवं सदर थाना प्रभारी को एफआईआर की कॉपी दी। ज्ञापन में कहा गया है कि रांची में सहारा की तीन सहकारी समिति एवं कंपनी में धन निवेश किया गया था जिसमें सहारा क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड, सहारन मल्टी परपस सोसायटी लिमिटेड,सहारा क्यू शॉप कंपनी जिसकी परिपक्वता राशि सिर्फ हीनू शाखा में लगभग 11 करोड़ पचास लाख हो जाने के बाद भी कई वर्षों से भुगतान नहीं हो रहा है।भुगतान के संबंध में एफसी मैनेजर सुनील कुमार सिंह, सेक्टर मैनेजर विजय महतो,जोनल चीफ पीएंन सिंह,बिजनेस एडवाइजरी श्री गणेश भगत, सेक्टर एडवाइजरी श्री गणेश साहू, रीजनल मैनेजर दिनेश कुमार एवं रंजन कुमार सिंह,सतीश चन्द्र सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
इसके पूर्व सैंकड़ों की संख्या में निवेशकों एवं सहारा एजेंट आज पूर्वाह्न 11.30 बजे जिला स्कूल प्रांगण में लगभग 200 की संख्यामें कांग्रेस एकत्रित होकर जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे एवं कांग्रेस कार्यालय से कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे को साथ लेकर उनके नेतृत्व में जुलूस निकाला एवं गरीबों का पैसा देना होगा, सहाराश्री सुब्रतो राय को गिरफ्तार करो,हमारा पैसा वापस करो,आलोक दूबे जिन्दाबाद नारे लगाते हुए शहीद चौंक होते हुए कोतवाली थाना पहुंचे एवं लगभग आधा घंटे थाना में सहाराश्री के खिलाफ प्रदर्शन किया।इस मौके पर कांग्रेस नेता लाल किशोर नाथ शाहदेव,डा.राजेश गुप्ता छोटू,फिरोज रिजवी मुन्ना भी मौजूद थे।
प्रदर्शन के दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने झारखण्ड के करोड़ों गरीबों, दिहाड़ी मजदूर,ठेला,खोमचा,चाय दुकान,सब्जी विक्रेता,फल विक्रेता, कमजोर लोग, कारपेंटर,कोबलर,कुली,खलासी, ड्राइवर सबने प्रतिदिन 10 रुपये जमा किये, रिटायर्ड लोगों ने अपने पूरे जीवन की कमाई डाल दी,अपने बहन बेटियों की शादी के लिए पैसे सहारा में जमा किया,हर दो तीन घर के बाद तीसरा चौथा घर सहारा से पीड़ित हैं खासकर पूरा ग्रामीण क्षेत्रों ने अपनी पूरी कमाई जमा कर दी है ताकि उनका जीवन और भविष्य बेहतर हो सके,लेकिन दुर्भाग्य है बरसों से सहारा के द्वारा पैसा भुगतान नहीं होने से निवेशक और एजेंट दोनों की सांसें अटकी हुई है,लोग आत्महत्या कर रहे हैं और सहारा के अधिकारी लगातार झारखण्ड में लोगों को धोखे से निवेश करा रहे हैं। आलोक दूबे ने कहा कि राहुल गांधी ने कहा है कि गरीबों,मजलूमों,कमजोर लोगों के साथ खड़े होकर उनके लिए संघर्ष करना ही भारत जोड़ो यात्रा का मूल उद्देश्य है। आलोक दूबे ने आज प्रदर्शन और प्राथमिकी दर्ज कर सहारा के अधिकारियों को अल्टीमेटम और चेतावनी दिया है कि पैसा वापस लौटाने की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई तो सहारा के अधिकारी सावधान हो जाऐं,अब उनकी खैर नहीं रहेगी।
प्रदर्शन कर रही निवेशक शफनात नाज फूट फूट कर रो रही थी कि 20 लाख रुपए से अधिक पैसे मैंने जमा किया,आज मेरे बच्चे और मेरा परिवार मुझसे पूछता है ये क्या कर दिया तुमने,मैं कहां जाऊं।
अपनी व्यथा सुनाते हुए लगातार रोती रही मुन्नी देवी ने कहा अपना और अपने बाल बच्चों का पेट काटकर 25 लाख रुपए सहारा में जमा किया,तीन साल हो गये पैसा परिपक्व हुए भुगतान नहीं हो रहा है,खाने खाने को मोहताज हैं लगता है बाल बच्चों के साथ आत्महत्या ही कर लें। कांग्रेस नेता आलोक दूबे ने झारखंड की जनता से अपील किया है कि सहाराश्री में एक रुपए भी जमा नहीं करें वरना उनका पैसा डूब जाएगा। उन्होंने कहा गरीबों का पैसा वापस दिलाने के लिए किसी भी हद तक गुजरना पड़े तो हम तैयार हैं लेकिन कोई भी लुटेरे अब बख्शे नहीं जाएंगे।
जन आंदोलन संघर्ष न्याय मोर्चा के रांची जिला अध्यक्ष संतोष कुमार ने कहा हम अपना पैसा मांगने जब सहाराश्री कार्यालय जाते हैं तो वहां मौजूद अधिकारी हमें धमकाते डराते हैं और गुंडा से पिटवा ने जान से मारने एवं जेल भेजने की धमकी देते हम पूरी तरह से टूट चुके हैं झारखंड के करोड़ों लोगों का लाखों करोड़ों रुपए लेकर सहाराश्री बैठा हुआ है
प्रदर्शन एवं प्राथमिकी दर्ज कराने वालों में कांग्रेस नेता अभिषेक साहू,फिरोज रिजवी मुन्ना,सहारा निवेशक एवं एजेंट में प्रभात कुमार, संतोष कुमार, अजीत कुमार, मानस दा, विनोद पांडे, राजेंद्र प्रसाद, के के सिंह,बृजेश कुमार ,संजीव कुमार, अशोक कुमार,सबिता सिंह, शफनात नाज, मुन्नी कुमारी, शीला देवी, प्रभावती देवी,दीपिका कुमारी, मीरा देवी, सुधा देवी, सुधीर कुमार, सत्येंद्र कुमार, सुचिता कच्छप,मनोज कुमार पाल, रुद्र कुमार सिंह, इंद्रदेव प्रसाद, मुन्नी देवी मुख्य रूप से शामिल थे। कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद सभी निवेशक एवं एजेंट सदर थाना पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराया। आलोक दूबे ने कहा सहाराश्री का ईंट से ईंट बजा दिया जाएगा एवं इनके अधिकारियों के कार्यालय और आवास दोनों जगहों पर घेराबंदी की जाएगी।