निर्विरोध निर्वाचित पार्षद पद के उम्मीदवार इस्लाम का स्वागत
फारबिसगंज
फारबिसगंज नगर परिषद में हो रहे नगर निकाय चुनाव में 25 वार्डों में से वार्ड संख्या 4 और 14 से दो पार्षद निर्विरोध चुन लिए गये हैं।वार्ड संख्या चार से जहां सरिता गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित हुई।वहीं वार्ड संख्या 14 से इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।वार्ड संख्या 14 के इस्लाम के निर्विरोध निर्वाचित होने पर गुदरी मुहल्ला में वार्ड के लोगों ने इस्लाम का एक छोटे समारोह में स्वागत किया और फूल मालाओं से लादते हुए उन्हें बधाई दी।वार्ड के लोगों ने उनका मुंह मीठा कराया और निर्विरोध निर्वाचन पर बधाई देते हुए इसे गौरवान्वित करने वाला पल करार दिया।मौके पर मौजूद नन्हे सम्राट,रूमी राज,मो.नियाज आदि ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि उनके पुराने कार्यकाल के दौरान किये गये कार्य का ही प्रतिफल है कि निर्विरोध निर्वाचित हुए।वार्ड के लोगों के सुख दुख में हमेशा खड़ा होने वाला पार्षद करार देते हुए वक्ताओं ने वार्ड के साफ सफाई सहित अन्य सरकारी योजनाओं को निस्वार्थ भाव से करवाये जाने की अपेक्षा जताई।मौके पर नवनिर्वाचित पार्षद इस्लाम ने भी परिणाम को वार्ड वासियों की ओर से लगातार मिल रहे प्यार और विश्वास का नतीजा करार दिया।एक परिवार सदस्य के रूप में वार्डवासियों के लिए खड़े होने की अपनी वचनबद्धता को दोहराया।उन्होंने कहा कि दुआओं का असर है कि मेरे जैसे शख्स निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।
उल्लेखनीय है कि फारबिसगंज वार्ड संख्या 14 से पार्षद पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया था।जिसमे इस्लाम के अलावे उंसके पुत्र मो.वसीम अकरम और भास्कर सिंह थे।भास्कर सिंह का नामांकन पर्चा संवीक्षा के दौरान ही निरस्त कर दिया गया था।कारण उसके प्रस्तावक की उम्र निर्धारित न्यूनतम उम्र सीमा से कम था।वहीं इस्लाम के पुत्र मो.वसीम अकरम ने नामांकन वापसी के दिन अपने नामांकन का पर्चा वापस ले लिया था और इस तरह इस्लाम निर्विरोध निर्वाचित हुआ।