जिला स्तरीय ब्लॉक पंचायत परफॉर्मेंस असेसमेंट सदस्यों का उन्मुखीकरण कार्यशाला का हुआ आयोजन
जामताड़ा, गणादेश ब्यूरो
जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर के सभागार में उप विकास आयुक्त जामताड़ा अनिलसन लकड़ा के निर्देश पर जिला स्तरीय ब्लॉक पंचायत परफॉर्मेंस असेसमेंट कमेटी के सदस्यों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यशाला में जिला पंचायत राज कार्यालय के डीपीएम राहुल कुमार सिंह ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बीपीपीएसी के सदस्यों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
आयोजित कार्यशाला में उन्होंने बताया कि पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत पुरस्कार दिया जा रहा है। इस वर्ष पूर्व से लागू राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कारों की प्रक्रिया को पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा पूर्ण रूप से संशोधित किया गया है।
उन्होंने सतत विकास के लक्ष्यों के स्थानीकरण के तहत चिन्हित 9 विषयों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सभी प्रतिभागियों से जिला स्तर / प्रखंड स्तर / ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायतों पुरस्कारों के आंकड़ों को उपलब्ध ससमय प्रविष्टि कराने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीकरण के तहत चिन्हित 9 विषयों यथा गरीबी मुक्त एवं उन्नत आजीविका युक्त पंचायत, स्वास्थ के अनुकूल गांव, बच्चों के अनुकूल गांव, पर्याप्त जलवाला पंचायत, स्वच्छ एवं हरा पंचायत, बुनियादी ढांचा में आत्मनिर्भर पंचायत, समाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाला पंचायत एवं महिलाओं के अनुकूल पंचायत चिन्हित किए गए हैं।
डीपीएम ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी 9 विषयों पर बारी बारी से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों द्वारा सम्पादित अच्छे कार्यों एवं उपलब्धियों से राज्य एवं देश के अन्य सहभागियों के साथ साझा किया जा सकता है, जो हमें अपने कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर दिखाने का अवसर प्रदान करता है।
इस मौके पर जिले के सभी प्रखंडों के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।