बिहार का बेटा 2024 में दिल्ली के लाल किला पर फहराएगा तिरंगा: श्रवण कुमार
पटनाः : बिहार के ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि साल 2024 में बिहार का बेटा दिल्ली के लाल किला पर तिरंगा फहराएगा। देश की आम आवाम चाहती है कि नीतीश कुमार जैसे साफ-सुथरा चेहरा वाले प्रधानमंत्री बनें। उन्होंने कहा कि सुशील कुमार मोदी कोई राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय भविष्यवक्ता थोड़े ही हैं। जो उनकी बात पर यकीन कर लिया जाए। उन्हें महागठबंधन की सरकार के बजाय अपनी खुद की चिंता करनी चाहिए। महागठबंधन की सरकार पूरी तरह से एकजुट है। और अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मौजूदा बिहार की महागठबंधन सरकार प्रदेश के विकास में अपना पूरा योगदान देने में जुटी हुई है। मंत्री सोमवार को नवादा जिले के रजौली प्रखंड अंतर्गत सुदूरवर्ती सवैयाटाड़ पंचायत में ग्रामीण विकास योजनाओं का जायजा लेने पहुंचे थे। मंत्री ने केंद्र सरकार पर ग्रामीण विकास को लेकर मनरेगा का पैसा नहीं दिए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि 12 करोड मानव दिवस सृजन के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भेजा है। वह अभी तक स्वीकार नहीं किया गया है।

