सीएम नीतीश कुमार का तंज, कहा – एक आदमी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था
पटना। बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने सुशील मोदी का नाम लिए बगैर तंज कसा कि एक आदमी ने कहा कि मैं उपराष्ट्रपति बनना चाहता था। क्या मजाक है भाई। यह बिल्कुल बोगस बात है। मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं थी। सीएम ने सवालिया लहजे में पूछा कि क्या वे भूल गए कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के चुनावों में हमारी पार्टी ने कितना समर्थन दिया। अब बोल रहे हैं। वह अच्छा है। उनको तो कुछ बनाया नहीं। इतना बोलें मेरे खिलाफ कि उनको फिर जगह मिल जाए। पार्टी में कोई जगह दिए हैं क्या उनको। सीएम शहीद दिवस समारोह में मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त के बाद मंत्रिमंडल विस्तार किया जाएगा। इस दौरान गृह विभाग को लेकर किए गए सवाल को वे टाल गए। कहा कि इसकी चिंता काहे करते हैं। जिस तरह से सारा काम होता रहा, जिस ढंग के दृश्य आते रहे। हम मिलकर काम करेंगे। पूरी मजबूती के साथ बिहार के सभी लोग विपक्ष में हैं, एकजुट होकर आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे। हमारे लोगों ने उन्हें जिताने में मदद की और उनलोगों ने हराने का काम किया। विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के इस्तीफा नहीं देने की बात पर सीएम ने कहा कि उनका जो मन करे। नियम-कानून देख लीखिए। जिसके समर्थन से आ गए, वह अलग हो गया, फिर भी मन में कुछ है तो क्या कहें।