दुर्गा नंदन झा बने जिले के 28 में जिला शिक्षा पदाधिकारी
साहिबगंज
सोमवार को साहिबगंज के जिला शिक्षा कार्यालय में जिला शिक्षा पदाधिकारी के रूप में दुर्गा नंदन झा ने कार्यभार संभाला। इस अवसर पर जिला शिक्षा कार्यालय के कर्मी द्वारा दुर्गानंद झा का भव्य स्वागत किया गया। कार्यभार संभालते ही साहिबगंज जिले के शिक्षकों का शिष्टमंडल राजेश कुमार के नेतृत्व में जिला शिक्षा कार्यालय पहुंचकर दुर्गानंद झा को बुके और फूल माला देकर स्वागत किया।
मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गानंद झा ने कहा कि जिले में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना हमारी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती ग्रामीण तक बच्चों में शिक्षा के प्रति जागृति लाना और इसके लिए शिक्षक सहित विभाग का सतत प्रयत्नशील रहना ही शिक्षा की गुणवत्ता को सुधार सकता है। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पाकुर जिले में जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में उनका कार्यकाल काफी सराहनीय रहा इसलिए राज्य सरकार द्वारा 2022 में उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में बेस्ट पदाधिकारी का सम्मान भी प्राप्त हो चुका है।
ज्ञात हो कि दुर्गा नंदन झा पूर्व में पाकुड़ जिले के जिला शिक्षा अधीक्षक के रूप में कार्यरत रह चुके हैं। साहिबगंज जिले में 28 में पदाधिकारी के रूप में दुर्गा नंदन झा की पदस्थापना हुई है इससे पूर्व जिले के कार्यपालक पदाधिकारी मिथिलेश झा जिला शिक्षा पदाधिकारी के प्रभारी के रूप में कार्यरत थे।