बढ़ती मंहगाई और बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन 5 को,तैयारी को लेकर हुई वर्चुअल बैठक

रांची: रिकॉर्डतोड़ महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ 5 अगस्त को कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन से पहले पार्टी ने प्रदर्शन को सफल बनाने की रणनीति तय करने के लिए साथ ही साथ 9 अगस्त से 14 अगस्त तक प्रस्तावित गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर आज अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल की अध्यक्षता में महासचिवों, प्रदेश इकाइय़ों के प्रभारियों और प्रदेश अध्यक्षों की एक वर्चुअल बैठक हुई।

बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव (संगठन) श्री के.सी. वेणुगोपाल, महासचिवगण श्री मुकुल वासनिक, अजय माकन, झारखण्ड प्रभारी अविनाश पांडे के साथ झारखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने हिस्सा लिया। बैठक के दौरान कांग्रेस नेताओं ने महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन को बड़ी सफलतापूर्वक आयोजित करने एवं 9 अगस्त 2022 से प्रस्तावित प्रत्येक जिले में निकाले जाने वाली 75 किलोमिटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने की रणनीति पर चर्चा की।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री के. सी. वेणुगोपाल ने कहा, “ईडी को हेराल्ड हाउस पर छापे के लिए भेजकर मोदी सरकार ने दिखा दिया है कि वह प्रतिशोध की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकती है। वे सोचते हैं कि वे बीजेपी की विफलताओं से लोगों का ध्यान हटा सकते हैं। वे सोचते हैं कि वे हमें डरा सकते हैं लेकिन हम बीजेपी के प्रतिशोध के आगे नहीं झुकेंगे।“

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रभारी अविनाश पांडे ने कहा कि आसमान छूती महंगाई और बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ 5 अगस्त को देश भर में प्रदर्शन का निर्णय लिया है। पार्टी ने अपने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के तहत संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च और प्रधानमंत्री आवास के घेराव की भी योजना बनाई है।
‘प्रधानमंत्री आवास घेराव’ में कांग्रेस कार्य समिति के सदस्य और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे। लोकसभा और राज्यसभा के सांसद गण संसद से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे। ‘चलो राष्ट्रपति भवन’ मार्च के माध्यम से कांग्रेस सांसद महंगाई एवं बेरोज़गारी के ख़िलाफ़ अपना विरोध दर्ज कराएंगे साथ ही साथ सभी राज्यों की राजधानियों में प्रदेश इकाइयों द्वारा राजभवन का घेराव किया जाएगा। पार्टी विधायक, विधान परिषद सदस्य, पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता ‘राजभवन घेराव’ में शामिल होंगे और सामूहिक गिरफ़्तारी देंगे। गौरव यात्रा की तैयारी को लेकर जिला संयोजक गण के साथ विचार विमर्श किया गया है l
बैठक में शामिल प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि 5 अगस्त को पार्टी के राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन के दौरान महंगाई और बेरोज़गारी के साथ-साथ अग्निपथ योजना और आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के ख़िलाफ़ भी झारखण्ड के सभी जिला मुख्यालयों में विरोध की आवाज़ उठाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि 5 अगस्त के राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन एवं अगस्त क्रांति दिवस 9 अगस्त 2022 से प्रत्येक जिले में 75 किलोमिटर की गौरव यात्रा को सफल बनाने के लिए जिला संयोजकगण एवं जिला अध्यक्षगण को बैठक आयोजित करने एवं गौरव यात्रा के मार्ग निर्धारण के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही साथ सभी जिला संयोजक गणों से 5 अगस्त को सम्बध्द जिलों में उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आग्रह किया गया है l
उन्होंने कहा कि ग्राम स्तर से लेकर ज़िला स्तर तक के कांग्रेस के सभी निर्वाचित प्रतिनिधि अपने ज़िला मुख्यालयों में महंगाई और बेरोज़गारी के मुद्दे पर प्रदर्शन करेंगे और सामूहिक गिरफ़्तारी देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *