लातेहार के आधा दर्जन गांवों में कांग्रेस नेताओं के प्रवेश पर प्रतिबंध
लातेहार। लातेहार के आधा दर्जन गावों में कांग्रेस के नेताओं के प्रवेश पर वहां के ग्रामीणों से प्रतिबंध लगा दिया है। इसकी वजह कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा राष्ट्रपति के खिलाफ अमर्यादित बयान बताया जा रहा है। इस कारण मनिका, छिपादोहर और गारू समेत अन्य प्रखंडों के लगभग आधा दर्जन गांव में आदिवासी समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए अपने गांव में किसी भी कांग्रेसी नेता के आने पर प्रतिबंध लगा दिया है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक दोषी नेता अधीर रंजन चौधरी को पार्टी से निष्कासित नहीं कर दिया जाता तब तक कांग्रेस नेताओं का उनके इलाके में प्रवेश वर्जित रहेगा। विरोधस्वरूप ग्रामीणों ने गांव में कई स्थानों पर दीवार पर भी कांग्रेस विरोधी नारे लिखे हैं। गांव के मुखिया पति सहाय सिंह, विजय सिंह प्रताप सिंह समेत अन्य ग्रामीणों ने कहा कि सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है कि जब तक कांग्रेस पार्टी अधीर रंजन चौधरी को पार्टी से निष्कासित नहीं कर देती ,तब तक किसी भी कांग्रेसी को गांव में घुसने नहीं दिया जाएगा।