सीएम नीतीश ने की घोषणा, बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का होगा कायाकल्प
*स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा,सीएम ने पूर्व मंत्री सरयू राय की विशेष रूप से चर्चा भी की
गणादेश ब्यूरो
पटना। बक्सर जिले के ब्रह्मपुर स्थित प्रसिद्ध बाबा ब्रह्मेश्वर मंदिर का कायाकल्प होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मंदिर के विकास और सौंदर्यीकरण की योजना का शुभारंभ वीडियो कांफ्रेंसिंग से किया। इस दौरान सीएम ने करीब नौ करोड़ की लागत से पूर्ण होने वाली योजनाओं की सौगात लोगों को दी। उन्होंने कहा कि मंदिर के निकट स्थित रघुनाथपुर स्टेशन का नाम भी बदला जाएगा। सीएम ने कहा कि ऐतिहासिक स्थल का विकास करना जरूरी था। पर्यटन विभाग को इसके लिए योजना बनाने का निर्देश दिया गया। योजना बनाने में देर जरूर हुई लेकिन अब जल्द से जल्द इसे पूर्ण कराया जाएगा। इस क्रम में सीएम ने पूर्व मंत्री सरयू राय की विशेष रूप से चर्चा की। उनके साथ 1974 से करीबी का उल्लेख भी किया। कहा कि इस मंदिर के लिए इनकी अहम भूमिका रही। बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ मंदिर का विकास होगा। साथ ही उससे सटे रघुनाथपुर स्टेशन का नाम बाबा ब्रह्मेश्वर नाथ स्टेशन करने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को सरकार की ओर से भेजा जाएगा। धार्मिक स्थलों को लेकर सरकार लगातार कार्य कर रही है। हिंदू धर्म हो या मुस्लिम समुदाय से जुड़े धर्मस्थल, सभी के रखरखाव व विकास की योजना सरकार ने बनाई है।

