सरकार कोसी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करे:डॉ. अजय
सहरसा गणादेश:मुख्यमंत्री को
पत्र लिखकर कोसी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग विधान पार्षद डॉ. अजय कुमार सिंह ने की है। मुख्यमंत्री को लिखे पत्र के माध्यम से डॉ सिंह ने कहा है कि सहरसा, सुपौल और मधेपुरा जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई है।इस कारण धान की रोपाई काफी कम हुई है।जिस खेत में रोपाई हो चुकी है,पटवन के अभाव में सूख रहे हैं।खेत में दरारें भी दिखाई दे रही है। मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए पत्र में लिखा गया है कि 2008 की कुशहा त्रासदी के बाद कोशी क्षेत्र के अधिकांश नहरें क्षतिग्रस्त हो गई है।जिसकी मरम्मती 14 साल बाद भी नहीं हो पाई है। किसानों को पटवन के लिए मौनसून पर निर्भर रहना पड़ता है। बिजली से पटवन की व्यवस्था का संरचनात्मक विकास भी नहीं हो पाया है। सरकार को डीजल अनुदान योजना भी लागू करनी चाहिए।
विधान पार्षद ने मुख्यमंत्री से अविलंब हस्तक्षेप करते हुए कोशी क्षेत्र को सूखाग्रस्त घोषित करने की मांग की है। गौरतलब है कि कोशी क्षेत्र उद्योग विहीन क्षेत्र है और खेती किसानी जीवकोपार्जन का एक महत्वपूर्ण साधन है। रोजगार के अभाव में इस क्षेत्र के लाखों लोग प्रतिबर्ष पलायन कर अपनी मेहनत से दूसरे प्रदेशों को संवारते हैं।