बिहार लोक सेवा आयोग ने स्थगित की प्राइमरी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा
पटनाः बिहार में होने वाले प्राइमरी हेड मास्टर भर्ती परीक्षा को बिहार लोक सेवा आयोग ने फिलहाल स्थगित कर दिया है। इसकी लिखित परीक्षा 28 जुलाई को होनी थी। आयोग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अपरिहार्य कारणों से परीक्षा को स्थगित किया गया है। आयोग ने परीक्षा स्थगित करने का कोई भी स्पष्ट कारण नहीं बताया है। बिहार लोक सेवा आयोग ने इस संबंध में अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर नोटिस जारी किया है। अब यह भर्ती परीक्षा सितंबर में ली जाएगी। हालांकि इसकी तिथि निर्धारित नहीं की गई है। इस परीक्षा के जरीए प्राथमिक विद्यालयों में हेड मास्टर के करीब 40 हजार पदों पर नियुक्ति की जानी है।