कैबिनेट का फैसला, ताना भगत परिवारों को साल में दो बार मिलेगा वस्त्र
रांची: राज्य सरकार ने ताना भगत परिवारों को हर साल 2 बार वस्त्र देने का निर्णय लिया है इसके लिए ₹4000 की स्वीकृति दी गई है ताना भक्तों की कुल संख्या 9221 है इस पर राज्य सरकार तीन करोड़ 68 लाख 84हजार रुपए खर्च करेगी कैबिनेट में इस प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी गई आंगनबाड़ी केंद्रों को अवधि विस्तार दिया गया वही राज्य के पिछड़े वर्गों की सूची में जो जातियां सूचीबद्ध है और केंद्र की सूची में सूचीबद्ध नहीं है वैसे लोगों को आरक्षण का लाभ देने के लिए आए एवं प्रमाण पत्र जो भारत सरकार द्वारा जारी किया गया है उसे अंगीकृत करने की स्वीकृति दी गई इसमें कुल 36 जातियां शामिल है वन हरदी कोल ब्लॉक के विकास के लिए राज्य सरकार 302 करोड़ रुपये निवेश करेगी वित्त विभाग में पूर्व से अवर सचिव के पद के समकक्ष स्वीकृत विशेष कार्य पदाधिकारी के तीन स्थाई पदों को विशेष सचिव स्तर के पद पर उत्क्रमित करने की स्वीकृति दी गई बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक वैज्ञानिक पदाधिकारी एवं अन्य पेंशन धारियों को सातवां पुनरीक्षित पेंशन 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से भुगतान की स्वीकृति दी गई इसमें 14 करोड़ एक लाख ₹53000 खर्च किए जाएंगे।