कई वर्षों से बंद पड़ा नल जल, ग्रामीणों ने जताया आक्रोश
गणादेश रिपोर्टर
बेतिया:बैरिया प्रखंड क्षेत्र के बगाही रतनपुर पंचायत के वार्ड नंबर 7 में कई वर्षों से मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल दिखावा के लिए पेपर पर चल रहा है लेकिन धरातल पर इसमें बंदरबांट किया गया है। जिसके चलते ग्रामीणों को शुद्ध पेजल नहीं मिल रहा है। ग्रामीण दूषित पेयजल पीने के लिए मजबूर हैं, जिससे कई प्रकार की बीमारियां हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि हमने लिखित आवेदन प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायती राज्य पदाधिकारी को दिया है लेकिन अभी तक कोई करवाई नहीं हुई। कई घर ऐसे हैं, जहां पर नल का पाइप गया है, लेकिन नल नहीं लगा है और इस ड्रीम प्रोजेक्ट का एमबी भी नहीं हुआ है और नाही नल जल का मोटर है, ना ही इसका कोई बोर्ड लगा है। टंकी में गंदा पानी और कीड़े मकोड़े पैदा हो गए हैं, जिससे हम सब ग्रामीण को मजबूर होकर प्रदर्शन करना पड़ रहा है। पंचायती राज पदाधिकारी जय किशोर साह ने बताया कि 2 दिन पहले नोटिस गया है और उस प्रोजेक्ट का एमबी भी अभी तक नहीं हुआ है। इसी को देखते हुए जब नोटिस का कोई जवाब नहीं आएगा तो हम आगे जांच करके कार्रवाई करेंगे।