सवा घंटे में देवघर एयरपोर्ट कोलकाता तक का सफर, सलाना पांच लाख यात्रियों का होगा आवागमन
रांचीः देवघर एयरपोर्ट से सवा घंटे में कोलकाता का सफर तय होगा। इस अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सेअनुमान के मुताबिक लगभग पांच लाख यात्रियों का सालाना आना जाना होगा। पीएम 12 जुलाई को इस एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे। देवघर से बैंकॉक की उड़ान 30 जुलाई से होगी. केंद्रीय नागर विमानन मंत्रालय की ओर से कहा गया है कि उड़ान स्कीम के तहत देवघर को कोलकाता, पटना और रांची से जोड़ा गया है. देवघर एयरपोर्ट देश का 68वां एयरपोर्ट होगा, जो कोलकाता, पटना और रांची से उड़ान योजना से जुडेगा. फिलहाल देवघर एयरपोर्ट से सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट की सेवा सप्ताह में चार दिन ही मिलेगी. अब यात्री एक घंटे 15 मिनट में यात्री सफर तय कर पाएंगे, जिसमें पार्किंग से लेकर रनवे, टेक ऑफ, लैंडिंग ओर फिर पार्किंग शामिल है जबकि यात्री हवा में मात्र 50 मिनट ही रहेंगे.जानकारी के अनुसार देवघर से सभी जगहों के लिए उड़ान सेवाएं जल्द शुरू हो सकती है. देवघर हवाई अड्डे को अपग्रेड कर 3सी से 4सी यानी अपग्रेडेड हवाई अड्डा एरोड्राम का लाइसेंस मिल गया है. इस नई उपलब्धि का फायदा यह होगा कि हवाई अड्डे के रनवे से अब सिर्फ यात्री एयरबस 321 ही नहीं बल्कि बोईंग 737 सरीखे बड़े वाणिजियक विमान भी उड़ान भर सकेंगे.