झारखण्ड के राज्यपाल रमेश बैस का राजेश शुक्ल ने जमशेदपुर मे किया स्वागत
झारखण्ड स्टेट बार कौन्सिल के वाइस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज रांची से जमशेदपुर पहुचने पर झारखंड के राज्यपाल श्री रमेश बैस का जमशेदपुर परिसदन मे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। उन्होंने श्री शुक्ल से उनका कुशल क्षेम पुछा।
श्री शुक्ल जो कोल्हान विश्वविधालय के संस्थापक सिंडीकेट सदस्य है ने राज्यपाल श्री बैस के द्वारा उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे उठाये गए कदमो की प्रशंसा की तथा आशा व्यक्त किया की श्री वैश्य के अनुभवी और कुशल नेतृत्व मे झारखणड़ उच्च शिक्षा के क्षेत्र मे तथा पुरे भारत और दुनिया मे कीर्तिमान स्थापित करेंगा।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने राज्य मे राज्य सरकार द्वारा 10 गुना कोर्ट फी मे बढ़ोतरी किए जाने को अनुचित बताते हुये बृद्धि को वापस किए जाने पर पुनर्विचार करने का भी आग्रह राज्यपाल से किया ताकी गरीब वर्ग के लोंग कम खर्च मे न्याय पा सके।उन्होने झारखंड मे राज्य अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम भी शीघ्र लागू कराने की मांग राज्यपाल से की है। राज्यपाल ने श्री शुक्ल से इस आशय का पुर्ण विवरण लिखकर उन्हे भेजने का निर्देश दिया।