काम पर कम, केवल भुगतान पर है ठेकेदारों का ध्यान

*कार्यपालक अभियंता कार्यालय जल संसाधन जल निस्तारण प्रमंडल बेतिया का मामला

गणादेश ब्यूरो
बेतिया: पश्चिम चम्पारण ज़िला मुख्यालय बेतिया स्थित कार्यपालक अभियंता कार्यालय जल संसाधन-जल निस्तारण प्रमंडल बेतिया के संवेदकों के विपत्र भुगतान का मामला अब तुल पकड़ने लगा है। जी हां, यह खबर अटपटा अवश्य लगेगा लेकिन इसकी पड़ताल करने पर सही तथ्य प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि विगत दिनों विभिन्न समाचार पत्रों में विपत्र भुगतान से संबंधित प्रकाशित खबर प्रकाशित हुई। जिसकी पड़ताल करने पर हमारे संवाददाता को कर्मियों ने बताया कि 16 फरवरी 2022 से सीएफएमएस में नया कार्य सृजन बंद है। एक जुलाई 2022 से वामिस सॉफ्टवेयर से संवेदको के विपत्र का भुगतान किया जाना, सॉफ्टवेयर सक्रिय कार्य करने के बाद ही भुगतान करना संभव है। जिससे यह सॉफ्टवेयर सक्रियता पूर्वक कार्य करने पर भुगतान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी। विभिन्न दबंग, सफेदपोशों के संरक्षण वाले संवेदको ने कार्यालय के विभिन्न कर्मियों पर भुगतान के लिए दबाव बनाया है। भुगतान नहीं होने की स्थिति में किसी बड़ी अनहोनी की घटना से भी इनकार नहीं किया जा सकता है। जिससे कार्य करने वाले कर्मी असहज महसूस कर रहे हैं। इतना ही नहीं उन तथाकथित अनावश्यक दबाव देने वाले संवेदको का कार्य कम कम विपत्र भुगतान के चक्कर में कार्यालय में इर्द-गिर्द घूमते रहते हैं और अनावश्यक कार्यालय कर्मियों पर दबाव बनाते हैं। जिससे कर्मचारी संगठनों में आक्रोश देखा गया। उन्हीं दबंग संवेदकों ने कतिपय अखबारों में ख़बर प्रकाशित कराया, जिससे भ्रम की स्थिति उत्पन्न हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *