बिहार में चूहों ने कुतरा बांध, पानी का बढ़ा दबाव तो गया टूट
पटना। बिहार में एक से बढ़कर एक कारनामे सामने आ रहे हैं। कभी हवा में पुल का टूट जाना तो कभी कुछ और। इसके पीछे के तर्क भी लाजवाब दिए जाते हैं। अब एक और बांध टूटने का मामला सामने आया है। हुआ यूं की वैशाली के गंडक नहर पर बना बांध क्षतिग्रस्त हो गया। बांध टूटने से निचले ईलाकों में पानी फैल गया। अब इसके पीछे तर्क यह दिया जा रहा है कि चूहों ने बांध को कुतर कुतर कर खोखला कर दिया। इतना खोखला कर दिया कि बांध पानी का दबाव भी झेल नहीं पाया और टूट गया। बताते चलें कि इससे पहले भी बिहार में चूहे अपने कारनामे से सुर्खियां बटोर चुके हैं। दारू पीने, नालों को जाम करने के मामलों में चूहों को ही गोषी ठहराया गया। इधर मॉनसून को लेकर बिहार के मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। पूर्व बिहार, सीमांचल और कोसी के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी की है। मौसम विभाग के विज्ञानियों ने कहा कि मौसमी प्रभाव के कारण वर्षा की गतिविधियों में वृद्धि के साथ वज्रपात की भी संभावना है।