लालू यादव राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर, नहीं जुटा सके 100 प्रस्तावक
छपराः बिहार के लालू यादव राष्ट्रपति चुनाव की रेस से बाहर हो गए हैं। इसकी वजह यह रही कि वे 100 प्रस्तावक नहीं जुटा पाए। लालू यादव का नामांकन रद्द हो गया है। इससे पहले 2017 में भी लालू यादव ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए परचा भरा था। बताते चलें कि राष्ट्रपति चुनाव के लिए सारण के मढ़ौरा प्रखंड के लालू प्रसाद यादव ने 15 जून को नामांकन का पर्चा भरा था। राजद सुप्रीमो का हमनाम होने के कारण काफी सुर्खियां भी बटोरी थीं। उन्होंने संसद भवन के निर्वाचन कार्यालय में उन्होंने सारे प्रपत्र जमा किए थे। लेकिन नामांकन प्रपत्र के साथ जरूरी एक सौ सांसद-विधायक प्रस्तावकों की सूची 30 जून से पहले जमा करना था। लेकिन वे ऐसा नहीं कर सके। इस कारण उनका नामांकन रद कर दिया गया। बताते चलें कि लालू यादव वार्ड पार्षद से लेकर विधान परिषद तक का चुनाव लड़ चुके हैं। फिलहाल वे ओपन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन भी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि ग्रेजुएशन के बाद कानून की पढ़ाई करेंगे।