आपातकाल लोकतंत्र काला कलंक:प्रवीण कुमार
फारबिसगंज गणादेश:
25 जून 1975 को देश के माथे पर आपातकाल का कलंक लगा था। लोकतंत्र पर प्रहार करने वाली कांग्रेस के इस काले कारनामे को देश कभी ना भूलेगा ना माफ करेगा।
उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने भाजयुमो नगर अध्यक्ष किशन शर्मा की अगुवाई में शनिवार को आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही। प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्र भारत मे 25 जून 1975 के अर्द्धरात्रि को कांग्रेस द्वारा देश पर थोपे गये शर्मनाक आपातकाल के दौरान रात में सोते हुए लोकनायक जयप्रकाश नारायण सहित अटलबिहारी वाजपेयी, मोरारजी देसाई, चरण सिंह, राजनारायण, नानाजी देशमुख कर्पूरी ठाकुर जैसे अनेकों प्रमुख नेता सहित 21 महीने के आपात काल मे 1 लाख 10 हजार लोगों गिरफ्तार कर प्रेस पर सेंसर लगा,अखबारों के जुबान पर ताले जड़ दिये गये।
मौके पर नगर अध्यक्ष किशन शर्मा,तिलक साह, मनीष वर्मा, आदित्य शर्मा सहित अनेकों युवा मौजूद थे।