आय से अधिक संपत्ति का मामलाः पटना में ड्रग इंस्पेक्टर के ठिकानों छापेमारी
पटनाः पटना में निगरानी ब्यूरो पूरी तरह से एक्शन में है। शनिवार को आय से अधिक मामले में निगरानी की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर जीतेंद्र कुमार के ठिकानों पर रेड किया। निगरानी की टीम ने जितेंद्र कुमार पटना स्थित गोला रोड व गया के ठिकानों पर कागजातों को खंगाला। जानकारी के अनुसार पटना के रूपसपुर में फार्मेसी कालेज में भी निगरानी की टीम जांच-पड़ताल की है। इस निदेशक जितेंद्र कुमार ही हैं। जानकारी के अनुसार जीकेंद्र कुमार के ठिकानों से अब तक लाखों के जेवरात बरामद हुए हैं। अभी तक लाखों के जेवरात बरामद हुए हैं। पटना में छापेमारी डीएसपी एसके मौआर के नेतृत्व में की जा रही है। जबकि गया में डीएसपी खुर्शीद आलम के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। जानकारी के अनुसार छापेमारी में नकद , जमीन के कागजात, सोने चांदी के आभूषण, चार लग्जरी कार समेत कई अहम दस्तावेज बरामद किए गए हैं। जब्त सामानों का आकलन किया जा रहा है।