…और बढ़ेंगी आइएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें, ईडी फाइल करेगी चार्जशीट
रांचीः झारखंड कैडर की निलंबित आइएएस पूजा सिंघल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं। ईडी अब पूजा सिंघल और चार्टर्ड एकाउंटेंड सुमन सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल करेगी। चार्जशीट मामले पर सीए सुमन सिंह की स्वीकारोक्ति बयान को भी शामिल किया गया है. सीए सुमन सिंह ने यह स्वीकार किया था कि उसने आइएएस पूजा सिंघल के पैसे को इधऱ-उधर किया है. ईडी की तरफ से यह पहला चार्जशीट होगी, जिसमें खूंटी में हुए मनरेगा घोटाले पर पूजा सिंघल को भी आरोपी बनाया गया है. चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन सिंह के यहां से 19.50 करोड रुपये नगद बरामद हुए थे. ईडी की तरफ से इस दौरान पाकुड़, साहेबगंज, दुमका, सरायकेला-खरसांवां, रांची, गढ़वा, पलामू, खूंटी, चाईबासा, जमशेदपुर, धनबाद के डीएमओ से पूछताछ भी की गयी थी।