अग्निपथ बवालः पलामू में रेलवे ने 150 से अधिक अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कराया
पलामू: अग्निपथ स्कीम को लेकर हुए बवाल के बाद रेलवे और पुलिस भी एक्शन में आ गई है। पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है। पलामू में रेलवे की ओर से 150 से अधिक अज्ञात पर एफआइआर दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस की ओर से आठ नामजद और 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है । पुलिस ने टीओपी टू के प्रभारी रामजीत सिंह जबकि रेवले डालटनगंज स्टेशन के प्रबंधक अनिल कुमार तिवारी के बयान के आधार पर एफआईआर दर्ज किया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधाप पर उपद्रवियों की पहचान में जुटी है। पुलिस के अनुसार रेलवे ट्रैक को जाम कर मालगाड़ी पर पथराव किया गया था. बताते चलें कि शुक्रवार को पलामू में उग्र छात्रों ने स्टेशन पर खड़ी एक मालगाड़ी के इंजन और गार्ड रूम में तोड़फोड़ की थी. छात्रों को भगाने के लिए पुलिस ने बल प्रयोग भी किया था. हंगामा और तोड़फोड़ के कारण करीब डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा था

