मांडर विधानसभा उपचुनाव में मतदाताओं को जागरूक के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
रांची ; मांडर विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं की सहभागिता को लेकर लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मांडर विधानसभा क्षेत्र के सभी 5 प्रखंडों में स्वीप के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज दिनांक 13 जून 2022 को राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय लापुंग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गुजरते हुए छात्रों ने मतदाताओं को जागरूक करते हुए आगामी 23 जून को विधानसभा उपचुनाव में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट करने का आह्वान किया।
इसके अलावा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। जिसमें मतदान से संबंधित रंगोली छात्राओं के द्वारा बनाई गई। रंगोली के माध्यम से अपने मताधिकार के इस्तेमाल का संदेश दिया गया।

