लंदन, बहरीन और अमेरिका में भी भागलपुर के जर्गालु आम की धमक, अमेरिका में एक किलो आम की कीमत 14 पाउंड
पटनाः भागलपुर के जर्दालु आम की धमक लंदन बहरीन और अमेरिका तक हो गई है। लोग खास कर बोल भी रहे हैं वाह क्या स्वाद है। अमेरिका में एक किलो जर्दालु आम की कीम 14 पाउंड है। वहीं खाड़ी देश बहरीम में भी जर्दालु आम की पहली खेप भेज दी गई है। कोलकाता के कामदेवपुर प्रोसेसिंग यूनिट में आम की पैकिंग कर हवाई जहाज से आम को बहरीन भेजा गया। बहरीन से ढाई टन जर्दालु आम की मांग की गई है। एक टन आम अमेरिका भेजने की तैयारी चल रही है। अगले एक-दो दिनों में आम तिरुपति के रास्ते अमेरिका भेजा जाएगा। इस साल पांच सौ क्विंटल आम विदेश भेजने की तैयारी की भागलपुर में यह 80 से 90 रुपये किलो मिल रहा है। वहीं ढाई टन जर्दालु टन आम लंदन भेजा गया है। पिछले साल भी एक टन आम लंदन भेजा गया था। फिलहाल एक टन और आम लंदन भेजने की तैयारी चल रही है। बताते चलें कि भागलपुरी जर्दालु आम की मांग पहले की तुलना में बढ़ गई है। इस बार भागलपुर से 500 क्विंटल से भी ज्यादा जर्दालु आम विदेश भेजने की तैयारी है। 100 से ज्यादा जर्दालु आम उत्पादक किसान शामिल हैं। 2018 में जियोग्राफिकल इंडिकेशन टैग मिला था। इसे बिहार सरकार, भारतीय उच्चायोग और इन्वेस्ट इंडिया के साथ भागीदारी में एपीडा इसका निर्यात कर रहा है