एनटीपीसी सहित कई बिजली कंपनियों ने दी धमकी, बकाया दो नहीं तो काट देंगे बिजली, झारखंड में 350 मेगावाट बिजली की कमी
रांची। झारखंड में सियासी तापमान के साथ बिजली ने भी प्रदेशवासियों का पारा गर्म कर दिया है झारखंड में बिजली लोगों को रुलाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है एनटीपीसी सहित अन्य बिजली कंपनियों ने बिजली वितरण निगम को चेतावनी दी है कि अगर बकाया नहीं मिला तो बिजली काट दी जाएगी राज्य सरकार के सरकारी उपक्रम टीवीएनएल की एक यूनिट से उत्पादन बंद है तालचेर से भी बिजली नहीं मिल रही है आधुनिक पावर प्लांट से भी कम बिजली मिल रहे हैं कुल मिलाकर पूरे प्रदेश में 350 मेगावाट बिजली की कमी है राज्य के हर जिलों में 4 से 5 घंटे बिजली की कटौती की जा रही है जबकि बिजली वितरण निगम को इस महीने 19 करोड़ अधिक राजस्व की प्राप्ति हुई है लेकिन फिर भी उपभोक्ता त्राहिमाम की स्थिति में है। राजधानी रांची में लालपुर कांटा टोली डांगरा टोली कर्बला चौक बूटी मोर बरियातू कोकर रातू हेहल बाजरा काके सहित अन्य इलाकों में बिजली की कटौती जारी है।