रांची में पांडे जी की दो दिवसीय पाठशाला शुरू, कांग्रेस के नाराज विधायक कार्यशाला से रहे नदारत
रांची : झारखंड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय की कांग्रेस विधायकों और कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय पाठशाला राजधानी रांची के संगम गार्डन में बुधवार को शुरू हो गया।
इसमें कांग्रेस पार्टी से नाराज अधिकांश विधायक उपस्थित नहीं हुए।
दरअसल,राज्यसभा चुनाव में झामुमो द्वारा प्रत्याशी दिए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस के कई विधायक नाराज हैं। मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस भवन में मीडिया के सामने उन लोगों ने अपनी नाराजगी जाहिर की थी। इस कारण कांग्रेस के चिंतन शिविर कार्यशाला में नहीं पहुंचे। वहीं प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने कहा कि कोई भी विधायक पार्टी से नाराज नहीं हैं। कार्यशाल के दूसरे दिन पहुंचेंगे।
आज अंबा प्रसाद और प्रदीप यादव पहुंचे हैं। चिंतन शिविर के दूसरे दिन गुरुवार को सभी विधायकों को उपस्थित होना है।
उन्होंने कहा कि उदयपुर में तीन दिवसीय नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गए निर्णय को सभी राज्यों में पहुंचना है,इसके लिए यहां पर चिंतन शिविर आयोजित किया गया है।

