क्या बंधु तिर्की की बेटी ने एक भी दिन कांग्रेस के लिए काम किया, टिकट फिर कैसे : सन्नी टोप्पो
रांची :मांडर विधानसभा उप चुनाव की तिथि में अब कुछ ही दिन शेष रहा गया है.इस सीट के लिए कांग्रेस,भाजपा और अन्य पार्टी अपने-अपने उम्मीदवार को उतारने की तैयारी में हैं. वहीं पूर्व विधायक बंधु तिर्की की बेटी नेहा तिर्की को कांग्रेस से टिकट मिलने की संभावना अधिक है. वैसे अबतक कांग्रेस से अधिकारिक सूचना नहीं हुई है. लेकिन पार्टी में नेहा तिर्की की चर्चा है. यह भी चर्चा है कि गुरुवार को वे नामांकन पर्चा भरेंगी. इस खबर के बाद कांग्रेस नेता सह मांडर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके सन्नी टोप्पो ने एतराज जताते हुए कहा कि जिसने कांग्रेस पार्टी के लिए एक दिन भी काम नहीं किया है,पार्टी उसे टिकट कैसे दे सकती है.उन्होंने कहा कि बंधु तिर्की की बेटी कांग्रेस पार्टी की सदस्य भी नहीं है. ऐसे में पार्टी उसे टिकट कैसे देर सकती है.
श्री टोप्पो ने कहा कि मांडर सीट पर मैंने पिछली बार कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ा था. इसलिए इसबार टिकट में मेरी दावेदारी होगी. उन्होंने कहा कि पार्टी की उदयपुर के चिंतन शिविर में यह चर्चा हुई थी की पार्टी के लिए जिसने एक महीने भी काम किया हो उसे ही टिकट दिया जा सकता है. लेकिन बंधु तिर्की की बेटी ने कांग्रेस पार्टी के लिए एक भी दिन काम नहीं किया है. साथ ही अबतक वह पार्टी का सदस्य भी नहीं है. यदि पार्टी उसे टिकट देती है तो यह परिवारवाद को बढ़ावा देना समझा जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी यदि मुझे टिकट नहीं देती है तो मैं निर्दलीय चुनाव लडूंगा.