कांग्रेसी आक्रेशित, कहा वादा किया कुछ , निणर्य लिया कुछ, बैठक स्थगित कर प्रभारी विधायकों के साथ वन टू वन की बात

रांचीः झामुमो के चौंकाने वाले निर्णय से कांग्रेसी काफी आक्रेशित हैं। कांग्रेस भवन में जुटे अधिकांश विधायकों ने कहा कि झामुमो ने वादा किया कुछ और निर्णय लिया कुछ। कांग्रेसियों को आक्रोशित होता देख प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय ने विधायकों ने वन टू वन बात करनी शुरू कर दी। कह भी दिया कि झामुमो उम्मीदवार महुआ मांझी के नामांकन में कोई भी कांग्रेसी शामिल नहीं होगा। वहीं प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर भी झामुमो से खफा हैं। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस किसी के आगे सिर झुकाने वाली नहीं है। सिर्फ कांग्रेस जनता के सामने नतमस्तक है। बड़कागांव विधायक ने भी अपनी नराजगी जाहिर करते हुए कहा कि जेएमएम ने वचन कुछ और दिया था और निर्णय कुछ और ले लिया. वहीं विधायक कांग्रेस की विधायक दीपिका पांडेय ने कहा कि झामुमो ने गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है। जब सीएम हेमंत सोरेन की सोनिया गांधी से राज्यसभा चुनाव में प्रत्याशी के संबंध में बातचीत हो गई थी तो झामुमो को अपने प्रत्याशी देने की क्या जरूरत थी। विधायक पांडेय ने कहा कि राज्य में कही न कही पर्दे के पीछे एक अलग गठबंधन चल रहा है जो भय और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है। उन्होंने कहा कि झामुमो झामुमो ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहा अभियान अचानक रुक गया है। इससे कही न कही भाजपा इसे बढ़ावा दे रही है। झामुमो ने लक्ष्मण रेखा को छूने का काम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *