झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन राजेश शुक्ल कल हजारीबाग आयेंगे
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल कल हजारीबाग आयेंगे। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से अधिवक्ताओं की समस्याओं पर विचार विमर्श करेंगे।
श्री शुक्ल जो भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति के भी सदस्य है तथा पूर्व में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता भी रह चुके है कल हजारीबाग में आयोजित भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति कि बैठक में भी भाग लेंगे।
श्री शुक्ल के हजारीबाग पहुचने पर अधिवक्ताओं द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। श्री शुक्ल कल प्रातः जिला बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं से भी मिलेंगे उसके बाद प्रदेश भाजपा कार्यसमिति की बैठक में भाग लेंगे।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने कहा कि झारखंड में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने और झारखंड के बजट में अधिवक्ताओं की कल्याणकारी योजनाओं के लिए निधि के आवंटन का प्रावधान करने की मांग कौंसिल द्वारा झारखंड सरकार से की गयी है लेकिन सरकार ने अभी तक निर्णय नही लिया है इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से समर्थन मांगेंगे