कांग्रेस का प्रेशर पॉलिटिक्स, झामुमो अंदरूनी कलह से साथ जांच की आंच, दो सीटों पर रस्सीकशी
रांची। झारखंड में राज्य सभा की दो सीटों पर होने वाले चुनाव में महागठबंधन के दो दल कांग्रेस और झामुमो के बीच रस्साकशी जारी है। कांग्रेस ने प्रेशर पॉलिट्क्स शुरू कर दिया है। वहीं झामुमो अंदरूनी कलह के साथ जांच की आंच में फंसा हुआ है। क्या करें और क्या न करें इसको लेकर झामुमो के बीच ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। सीएम पर जांच की आंच है। तो वहीं पार्टी के अंदर हाल के दिनों में कई तरह की कलह सामने आ चुकी है। वहीं कांग्रेस मौके की नजाकत को देखते हुए कंर्फम सीट की मांग की है। जबकि झामुमो कंप्रमाइज करने के मूड में नहीं है। इस मसले के निदान के लिए झामुमो ने 28 मई को बैठक बुलाई है। यह बैठक झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सरकारी आवास पर होगी। इसमें दल के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ सारे विधायकों को मौजूद रहने को कहा गया है। जानकारी के अनुसार बैठक में राज्यसभा सीट की दावेदारी को लेकर निर्णय होने के साथ-साथ राज्य की राजनीतिक स्थिति पर भी विचार-विमर्श होगा। खनन पट्टा विवाद और ईडी की सतत छापेमारी को लेकर भाजपा लगातार हमलावर है। इसका जवाब देने की रणनीति भी बैठक में तैयार की जाएगी। मोर्चा राज्यसभा की सीट लेने पर भी अड़ा है, हालांकि इसके लिए कांग्रेस की तरफ से काफी दबाव है।
इधर कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, विधायक दल के नेता आलमगीर आलम इस सिलसिले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर चुके हैं। इस पर हेमंत सोरेन ने कांग्रेस नेताओं से दल के भीतर विचार-विमर्श के लिए समय मांगा है। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 26 मई को दिल्ली में राज्यसभा चुनाव को लेकर बैठक बुलाई है। इसमें प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय शामिल होंगे। इसके अलावा उन प्रदेशों के भी वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल होंगे, जहां चुनाव होना है।