कहीं डीएमओ न बन जाए सरकारी गवाह, निशिकांत दूबे ने लिखा, प्रेम से बोलो जय झारखंड, जय हेमंत

निशिकांत का ये ट्वीट भी रखता है कई मायने, प्रेम, पूजा, चौबे, कुमार का नाम
रांचीः निलंबित आइएएस पूजा सिंघल प्रकरण में ईडी के जांच का दायरा बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले सूत्रों के हवाले यह बात भी सामने आ रही है कि जिन डीएमओ से पूछताछ की जा रही है वे अनुसंधान में पूरा सहयोग कर रहे हैं। उनकी निशानदेही पर ईडी को लगातार सफलताएं मिल रहीं हैं। जानकारी के अनुसार राज्य के कई अन्य डीएमओ से भी ईडी पूछताछ करेगी। चर्चा यह भी है कि डीएमओ सरकारी गवाह भी बन सकते हैं। वहीं गोड्डा सांसग निशिकांत दूबे ने फिर एक ट्वीट कर सनसनी फैला दी है। ट्वीट कर कहा है कि – प्रेम से बोलो जय झारखंड, जय हेमंत… भाजपा सांसद इससे पहले भी प्रेम प्रकाश को लेकर ट्विटर पर लगातार संदेश लिखते रहे हैं। हाल के दिनों में उन्‍होंने लिखा था कि प्रेम भइया लंदन भागने की फिराक में हैं। इससे पहले निशिकांत दूबे ने लिखा था कि झारखंड में तूफान आने वाला है। एक और ट्वीट में सांसद ने चार शकुनि का जिक्र करते हुए प्रेम, पूजा, चौबे, कुमार का नाम लिया था। इस ट्वीट के भी कई मायने निकाले जा रहे हैं। कहा भी जा रहा है कि प्रेम, पूजा और कुमार ईडी के शिकंजे में आ चुके हैं। लेकिन चौबे कौन है इस पर सस्पेंस बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *