मोदी सरकार ने योजनाओं का लाभ देने के लिए किसी का धर्म नहीं पूछा : भाजपा
गणादेश ब्यूरो
पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि स्वच्छता पर जोर देकर शहरों की तस्वीर बदल रही है मोदी सरकार।
स्वच्छ भारत मिशन- शहरी के तहत 62.65 लाख व्यक्तिगत शौचालय और 6.21 लाख सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों का निर्माण किया जा चुका है।
शहरों में 89,650 वार्डों में से 87,094 वार्डों में घर-घर जाकर 100 फीसदी कचरा एकत्र किया जा रहा है।
मोदी सरकार ने गरीबों के घर में शौचालय बनाये, बैंक खाते खोले, हर घर में बिजली पहुंचाई है।
योजनाओं का लाभ जनता को देने से पहले कभी किसी की जाति या किसी का धर्म नहीं पूछा, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास का मंत्र अपनाया है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि पहले विपक्षी पार्टियां जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, परिवारवाद और धर्मवाद के भेदभाव के आधार पर चुनाव लड़ते थे। लेकिन आज उन्हें भी मजबूरी में विकास की बात करनी पड़ती है।
अरविन्द ने कहा है कि खाद्य तेलों की कीमतों को कम करने और उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए, सरकार कच्चे सोयाबीन तेल और कच्चे सूरजमुखी के बीज के तेल के आयात पर सीमा शुल्क और कृषि उपकर को समाप्त कर लोगों को राहत देने का किया है।
दुसरी ओर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत गरीब परिवारों को बिजली, पानी, शौचालय की सुविधा से युक्त पक्के आवास दिए जा रहे हैं। अब तक 2.55 करोड़ पक्के आवासों का निर्माण हो चुका है।
प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत अब तक 5.98 करोड़ से अधिक अभ्यर्थी पंजीकरण करा चुके हैं, जिनमें से 5.08 करोड़ से अधिक का प्रशिक्षण पूर्ण हो चुका है।
स्वक्षता, आवास, नल जल, हर घर में बिजली से ग्रामीणों और गरीबों के जीवन स्तर में भारी सुधार हो रहा है।

