अनुमंडल अस्पताल परिसर में संचालित पीएचसी हुआ शिफ्ट
गणादेश रिपोर्टर
फारबिसगंज:अनुमंडलीय अस्पताल परिसर में वर्षों से संचालित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रेलवे ढाला मोड़ को पुराना पीएचसी बिल्डिंग में शिफ्ट कर दिया गया है।जहां पीएचसी प्रभारी,बीएचएम और बीसीएम का कार्यालय शुरू हो गया। मौके पर पीएचसी प्रभारी आशुतोष कुमार ने बताया की यहां कोल्ड चेन स्थापना के साथ साथ नियमित टीकाकरण, एएनसी,गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच शुरू हो गया है।वही पूर्व से कोविड टीकाकरण के अलावे आशा एएनएम की बैठक भी अब इसी परिसर में आयोजित की जायेगी।इस मौके पर पीएचसी प्रभारी आशुतोष कुमार, डॉक्टर अली अकबर, डॉ दानिश, डॉ नॉशाद, डॉ शाहनवाज,बीएचएम खतीब अहमद,बीसीएम प्रभाष कुमार, हेमंत कुमार, एएनएम में सुभद्रा कुमारी चौहान,रंभा कुमारी,अनिता भारती सहित अन्य मौजूद थे।
मौके पर जानकारी देते हुए पीएचसी प्रभारी डॉ आशुतोष कुमार ने कहा कि लंबे समय से अनुमंडलीय अस्पताल परिसर से पीएचसी के स्थानांतरण का मामला चल रहा था।पुराने अस्पताल परिसर की मरम्मति और रंग-रोगन के बाद नए बिल्डिंग में पीएचसी को शिफ्ट किया गया है और इस परिसर में आने से टीकाकरण सहित अन्य लोक कल्याणकारी और जनस्वास्थ्य कार्यों को नई दिशा मिल पायेगी।

