सहरसा डीएम ने सौंपी ट्रैक्टर की चाभी
सहरसा:
जीविका के सीएलएफ के माध्यम से कस्टम हायरिंग केंद्र की स्थापना कर ट्रेक्टर व अत्याधुनिक कृषि आधारित उपकरणों का यांत्रिक बैंक बनाने के उद्देश्य को लेकर सोमवार को डीएम आनंद शर्मा ने जीविका दीदियों को समाहरणालय परिसर में ट्रेक्टर की चाबी सौंपा।
इस मौके पर डीएम ने कहा कि जीविका दीदियों को उन्नत तकनीक से कृषि कार्य करने में अब कोई दिक्कत नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि कृषि कार्यों से जुड़े परिवारों को अधिक से अधिक लाभ दिलवाते हुए उनकी आय मे वृद्धि करवाना, जीविका से जुड़े दीदियों को स्थानीय स्तर पर कृषि से संबन्धित उपकरण की उपलब्धता, समयानुसार कृषि से संबन्धित कार्यों का निष्पादन, व्यावसायिक रूप से यंत्र बैंक स्थापना से इसका स्वतः पोषण एवं सेवा की निरंतरता का संधारण एवं कृषि कार्यों मे महिलाओं को कठिन श्रम से छुटकारा मिल सकेगी।
उन्होंने कहा कि इन क्षेत्रों में 80% से ज्यादा परिवारो की आजीविका का प्रमुख साधन कृषि ही है । कृषि गतिविधियों को बढ़ावा देने, कृषि के उन्नत तकनीक अपनाने के लिए जिले के 5 प्रखंडों महिषी, सत्तरकटैया, कहरा, बनमा एवं सौरबाज़ार की एक-एक सीएलएफ को एक-एक, कुल- 5 ट्रेक्टर की चाबी सौपी गयी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप सेजीविका दीदियों में पूनम देवी, आशा देवी, गायत्री देवी, नीमा देवी आदि प्रमुख रूप से मौजूद थी।

