मंत्री श्रवण कुमार को झारखंड जेडीयू प्रभारी बनाए जाने पर प्रदेश कार्यालय में खुशी
रांची : झारखंड प्रदेश जनता दल यूनाइटेड झारखंड प्रभारी के रूप में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को बनाया गया है। वहीं उनके झारखंड प्रभारी बनाने पर प्रदेश के जेडीयू नेताओं ने बधाई दी है। मंगलवार को प्रदेश अध्यक्ष खीरू महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने पार्टी संगठन के मजबती के लिए नीतीश कुमार के संदेश को बताते हुए एकजुटता के साथ संगठन का कार्य करने का दिशा निर्देश दिया ।
प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रदेश के पदाधिकारियों ने पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह का आभार प्रकट किया गया । पार्टी कार्यालय में पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को लड़ड़ू खिला कर श्रवण कुमार को प्रभारी बनाये जाने पर खुशी का इजहार किया और कहा कि इनके आने से संगठन मजबूत होगी ।
इस अवसर पर पार्टी के महासचिव सह मुख्यालय प्रभारी श्रवण कुमार, महासचिव भगवान् सिंह, मीडिया प्रभारी जफर कमाल, प्रवक्ता सागर कुमार, संजय कुमार सिंह,पिनटू कुमार सिंह, मनोज सिंहा, उपेन्द्र नारायण सिंह, राजीव रंजन सिंह, रवि मिथिलेश शर्मा, आशा शर्मा, रत्ना शर्मा बैजनाथ पासवान , रामजी प्रसाद, विष्णु देव प्रसाद, सुजीत कुमार शर्मा, मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

