सीएम के विधायक प्रतिनिधि ने कहा, पंकज मिश्र भगोड़ा नहीं है , कोई भी एजेंसी जब चाहे हमें बुला सकती है
साहेबगंजः सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है। रविवार को मीडिया के बातचीत के क्रम में कहा कि मैं भगोड़ा नहीं हूं। केंद्र सरकार की कोई भी एजेंसी जब चाहे हमें बुला सकती है और हम हर सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.। दरअसल वे रविवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसी बीच मीडिया से भी उन्होंने बात की। उन्होंने कहा कि जेएमएम के एक-एक कार्यकर्ता किसी भी मुसीबत से डर कर भागने वाले नहीं हैं । हर मुसिबत का डटकर सामना करेंगे और जवाब देंगे। केंद्र सरकार की जितनी भी पोपट एजेंसियां है मेरे पीछे लगा दें, पंकज मिश्रा डरने वाला नहीं है. हकीकत यह है कि बीजेपी के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता जिनके अपने ट्रक और हाईवा है. जिससे वे सभी लोग स्टोन चिप्स बंगाल भेजते हैं .उन्हें बताना चाहिए वे बांग्लादेश पाकिस्तान या नेपाल भेजा करते हैं .अंडरग्राउंड होने के सवाल पर कहा कि पंकज मिश्रा कल भी अपने ही विधानसभा क्षेत्र में था आज भी है और आगे भी रहेगा। पंकज मिश्रा भागने वाले नहीं हैं.

