राज्यसभा चुनाव पर बोले झारखंड प्रभारी अविनाश पांडेय,कहा-गठबंधन के सभी सहयोगी आपस में बातकर लेंगे फैसला

रांची: कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और झारखण्ड कांग्रेस प्रभारी अविनाश पाण्डेय ने कहा है कि राज्यसभा चुनाव में गठबंधन के सभी सहयोगी आपस में बात कर सर्वसम्मत फैसला करेंगे।कांग्रेस, जेएमएम, राजद सबके सहयोग से गठबंधन की सरकार चल रही है और पूर्ण बहुमत से चल रही है तो स्वाभाविक है कि आपसी तालमेल से उम्मीदवार तय किए जाऐंगे। बुधवार की शाम राँची पहुंचे प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डेय रांची एयरपोर्ट पर पत्रकारों के प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि उदयपुर डिकलरेशन को धरातल पर उतारने के लिए सभी राष्ट्रीय महासचिवों की दिल्ली में हुई। बैठक के मातहत सभी प्रभारियों को अपने अपने प्रभार प्रदेश में जाने का फैसला हुआ। उसी के तहत आज झारखण्ड आया हूँ एवं नव संकल्प चिंतन शिविर में लिए गये निर्णयों को धरातल पर क्रियान्वयन हेतू गुरुवार 2 बजे से कांग्रेस भवन मे बैठक आहूत की गई है।
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे के रांची आगमन पर पार्टी नेताओं-कार्यकर्त्ताओं ने एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया। मंत्री बादल पत्रलेख,पूर्व मंत्री सुबोधकांत सहाय, पूर्व विधायक बंधु तिर्की, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव, डॉ राजेश गुप्ता छोटू,गिरीडीह से अजय सिन्हा,धनबाद से सुलतान अहमद, विनय सिन्हा दीपू,ज्योति सिंह मथारु मुख्य रूप से शामिल थे।
अचार संहिता उल्लंघन के संदर्भ में अविनाश पांडे ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि कोतवाली थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है उसकी जानकारी लेने कल पूर्वाहन 11:00 बजे मैं कोतवाली थाना जाऊंगा।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता आलोक कुमार दूबे ने कहा प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने किसी प्रकार का कोई चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया है,एक बड़ी साजिश के भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर प्रदेश कांग्रेस प्रभारी की लगातार झारखंड में बढ़ती गतिशीलता एवं संगठन सशक्तिकरण अभियान के मातहत संगठन की मजबूती से हतोत्साहित हो गई है।आने वाले दिनों में जिन लोगों ने भी अविनाश पाण्डेय को उलझाने की कोशिश की है वे कभी सफल नहीं होंगे।आलोक दूबे ने कहा कांग्रेस पार्टी हमेशा कानून का सम्मान करती है और करती रहेगी।अविनाश पाण्डेय के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी कोतवाली थाना जाऐंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *